August 3, 2025 4:29 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, जा रही थी बिहार से दिल्ली… 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक घायल हैं. मौके पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की जांच शुरू की. यात्रा के दौरान बस के अंदर करीब 80 यात्री सवार थे.

ये डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा जिले के सैफई में माइलस्टोन 103 के पास ये बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी. हादसे के बाद घायल यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम पहुंची. बस से घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में दो लोगों की मौत

अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. हादसे में जो दो लोग मरे हैं वो दोनों यात्री बिहार के रहने वाले थे. हादसे में मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष है. हादसे में मरने वालों की पहचान महिला सईदा खातून (नेपाल) और मनोज कुमार (55) दरभंगा के रूप में हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घायल लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बस हादसे में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का उपचार गंभीरता से करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी हादसे वाली जगह पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. बस चालक के मौके से फरार होने की होने की बात भी कही जा रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button