July 6, 2025 7:17 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

आंधी-तूफान बनकर आई ‘मौत’… गाजियाबाद के ACP ऑफिस की छत ढही, दारोगा की चली गई जान

देर रात चली आंधी-तूफान से दिल्ली-एनसीआर में बेशक मौसम सुहावना हुआ है, लेकिन इससे काफी नुकसान भी हुआ है. रातभर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अनेक जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस बीच गाजियाबाद से बुरी खबर सामने आई है. लोनी में रविवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से एसीपी ऑफिस की छत गिरने से एक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा मलबे में दब गए.

पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आला अधिकारियों और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा अंकुर विहार एसीपी ऑफिस में पेशकार के पद पर तैनात थे.

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दरोगा सो रहे थे. 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मिश्रा ACP अंकुर विहार में पेशकार थे और रात में कार्यालय में ही हो सो रहे थे. अचानक उनके ऊपर लिंटर गिर गया. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. बड़ा सवाल है कि जर्जर बिल्डिंग में सरकारी कार्य कैसे हो रहा है?

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

फरीदाबाद में जलभराव

वहीं दूसरी तरफ, फरीदाबाद में शनिवार रात 2:00 बजे आई आंधी और बारिश से स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में जलभराव हो गया. आंधी से बल्लभगढ़ में कई जगह पर बोर्ड गिरने और संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में एक घर की छत गिरने से कई लोंगों के घायल होने की सूचना है. इन सभी का बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा तिगांव में खुले आसमान के नीचे बंधी तीन भैंसों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई, वहीं सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बारिश का पानी भर गया. इसी तरह जवाहर कॉलोनी 60 फीट रोड, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में पानी भर गया था. इसके चलते अंडरपास को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. हालांकि, अब खोल दिया गया है.

Related Articles

Back to top button