August 6, 2025 12:59 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

एक शिफ्ट में होगी नीट पीजी 2025 की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आज, 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम एक पाली में आयोजित करने का फैसला सुनाया. एग्जाम का आयोजन 15 जून को सीबीटी मोड में किया जाएगा. पहले परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया कि वह NEET PG 2025 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में न करें, बल्कि एक शिफ्ट में सुनिश्चित करें. कोर्ट नेएनबीई को निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए एग्जाम को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की व्यवस्था करे. कोर्ट ने कहा कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अभी भी समय बचा है. शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि निकाय के पास केंद्रों की पहचान करने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है.

दूसरे राहत दावे से संबंधित मुद्दे पर परीक्षा समाप्त होने के बाद विचार किया जाएगा. प्रतिवादियों की ओर से दिया गया एक और तर्क यह है कि भले ही परीक्षा निकाय अधिक केंद्रों की पहचान करने के लिए एक संदर्भ देता है, लेकिन उसे अधिक समय की आवश्यकता हो सकती है. जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा आयोजित करने में देरी हो सकती है और सभी परिणामी परामर्श और प्रवेश आदि में देरी हो सकती है, जो इस अदालत द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि यह तर्क भी अस्वीकार किया जाता है.

NEET PG 2025: कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप?

नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 2 जून को जारी की जाएगी. सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जारी की जाएगी. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सिटी स्लिप भेजेगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET PG 2025 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कब आएगा?

एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से करीब चार दिन पहले जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के किसी को भी एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button