राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए रुबीना

बसना –/ नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है, इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एस.सी. ई.आर.टी. मे आयोजित हुआ. जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ से 155 शिक्षक/शिक्षिकाओ का सम्मान हुआ.
इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जे.पी. रथ अपर संचालक एस.सी. ई.आर.टी., डाँ बी. रघु सहायक संचालक एस.सी. ई.आर.टी., बी. एल. दिवांगन डाईट प्राचार्य, डा एस के जैन डाईट रायपुर, के.के साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थति रहे.
इस भव्य कार्यक्रम में बसना विकास खंड से रुबीना बानो शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपाली को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया.रुबीना बानो ने खेल खेल ही बच्चों को रुचिकर तरिके से अध्ययन अध्यापन कराते हैं. बालवाड़ी के बच्चों के साथ छोटे छोटे वीडियो क्लिप बनाकर स्मार्ट टीवी के माध्यम से पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाया है. एफएलएन से सबंधित गणित एवं हिंदी को खेल खेल के माध्यम से मनोरंजक तरिके से बच्चों को सरल एवं सहज ढंग से अध्यापन कराया है. सभी बच्चे कक्षा मे आने का इंतजार करते हैं.
इस समूह से जुड़े सभी टीम मेबर शासकीय विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक है जो सरकारी विद्यालय मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आपस मे जुड़कर अतिरिक्त प्रयास कर रहे है. ये 2017 से लगातार प्रयासरत है एवं पिछले 4 वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. इस कार्यक्रम की पूरी योजना, क्रियान्वयन, संचालन एवं समस्त व्यय इन शिक्षको द्वारा ही किया जाता रहा है.
बसना विकास खंड से केवल एक शिक्षक रुबीना बानो को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान मिलने से विद्यालय के प्रधान पाठक कंगालु राम भोई, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुष्पा पटेल सहित समस्त सदस्य,संकुल प्राचार्य चक्रधर पटेल, संकुल समन्वयक मनबोध नन्द एवं समस्त पालकों ने हर्ष व्यक्त किया है।