August 4, 2025 3:29 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
रायपुर संभाग

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए रुबीना

बसना –/ नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है, इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25  का आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एस.सी. ई.आर.टी. मे आयोजित हुआ. जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ से 155 शिक्षक/शिक्षिकाओ का सम्मान हुआ.

इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जे.पी. रथ अपर संचालक एस.सी. ई.आर.टी., डाँ बी. रघु सहायक संचालक एस.सी. ई.आर.टी., बी. एल. दिवांगन डाईट प्राचार्य, डा एस के जैन डाईट रायपुर, के.के साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थति रहे.

इस भव्य कार्यक्रम में बसना विकास खंड से रुबीना बानो शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपाली को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया.रुबीना बानो ने खेल खेल ही बच्चों को रुचिकर तरिके से अध्ययन अध्यापन कराते हैं. बालवाड़ी के बच्चों के साथ छोटे छोटे वीडियो क्लिप बनाकर स्मार्ट टीवी के माध्यम से पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाया है. एफएलएन से सबंधित गणित एवं हिंदी को खेल खेल के माध्यम से मनोरंजक तरिके से बच्चों को सरल एवं सहज ढंग से अध्यापन कराया है. सभी बच्चे कक्षा मे आने का इंतजार करते हैं.

इस समूह से जुड़े सभी टीम मेबर शासकीय विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक है जो सरकारी विद्यालय मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आपस मे जुड़कर अतिरिक्त प्रयास कर रहे है. ये 2017 से लगातार प्रयासरत है एवं पिछले 4 वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. इस कार्यक्रम की पूरी योजना, क्रियान्वयन, संचालन एवं समस्त व्यय इन शिक्षको द्वारा ही किया जाता रहा है.

बसना विकास खंड से केवल एक शिक्षक रुबीना बानो को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान मिलने से विद्यालय के प्रधान पाठक कंगालु राम भोई, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुष्पा पटेल सहित समस्त सदस्य,संकुल प्राचार्य चक्रधर पटेल, संकुल समन्वयक मनबोध नन्द एवं समस्त पालकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button