August 4, 2025 7:29 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Jalandhar में रमन अरोड़ा पर Action के बाद इन दुकानदारों को नोटिस जारी, मचा हड़कंप

जालंधर: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गत दिवस नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए आप विधायक रमन अरोड़ा की अवैध संपत्ति को खंगालने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो विजीलैंस ने  नाज़ सिनेमा स्थित विधायक रमन अरोड़ा के दफ्तर के साथ स्थित दुकानों पर जाकर दोबारा जांच की। इसके बाद अरोड़ा के ऑफिस के साथ सटी मार्कीट के दुकानदारों को भी नोटिस भेजे गए हैं ताकि वे अपनी दुकानों की रजिस्ट्री लाकर विजीलैंस के समक्ष पेश कर सकें। इस दौरान विजीलैंस अरोड़ा द्वारा दीवार तोड़कर बनाई मार्कीट के खसरे नंबर एवं बाकी दुकानदारों मालिकों की दुकानों के खसरे नंबर मैच करेगी।

ऐंनकधारी रजिस्ट्री क्लर्क पर भी विजीलैंस की पैनी नजर
शहर का एक नामी ऐंनकधारी रजिस्ट्री क्लर्क जोकि पिछले 9 सालों से एक ही सीट पर विराजमान है, उसके विधायक के साथ काफी अच्छे संबंधों के बारे भी विजीलैंस को पता चला है। मंत्रियों एवं विधायकों के साथ अच्छे संबंध होने के चलते उक्त रजिस्ट्री क्लर्क अकाली-भाजपा, कांग्रेस और आप सरकार में भी यही तैनात है।उक्त क्लर्क पर पहले एक विजीलैंस ने केस दर्ज किया हुआ है, लेकिन सैटिंग के बल पर उक्त केस भी रफा-दफा करवा लिया गया था। विजीलैंस को पता चला है कि उक्त तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क व अन्य अधिकारियों की मिलीभुगत से कई रजिस्ट्रियां हुई हैं। विजीलैंस इन सभी प्रॉपर्टियों की सारी जांच पुख्ता करने में लगी है, ताकि रिकॉर्ड के मुताबिक बाकी लोगों को भी जांच के घेरे में लाया जा सके। उक्त क्लर्क के बारे यह भी चर्चा है कि उसने अपनी पोस्टिंग के चक्कर में प्रमोशन तक को दरकिनार कर दिया था।

शहर के नामी बुक्की के साथ खिंचवाई महेश मखीजा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
विधायक रमन अरोड़ा के करीबी आढ़ती महेश मखीजा की शहर के नामी बुक्की और आजकल रियल इस्टेट कारोबारी बने व्यक्ति के साथ खिंचवाई फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।विजीलैंस को महेश मखीजा और राजू मदान की तलाश है। सूत्रों की मानें तो वह इस वक्त शहर छोड़ चुके हैं। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि उनके बुक्की को गुलदस्ता भेंट करते हुए वायरल हुई फोटो पर मकसूदां मंडी के आढ़ती इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उक्त बुक्की के खिलाफ कहीं शिकंजा कसा जाएगा या नहीं।

बस्ती गुजां से जे.पी नगर जाती रोड पर स्थित इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की जमीन की भी विजीलैंस ने पैमाइश की
विजीलैंस द्वारा बस्ती गुजां से जे.पी नगर रोड पर स्थित इंप्रूवमैंट की जमीन पर जाकर पैमाइश की है। इस सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि इस संबंधी विधायक अरोड़ा ने कोई ने रजिस्ट्री तो नहीं करवाई है। विभाग ने इंप्रूवमैंट ट्रस्ट को भी नोटिस भेजकर सारा रिकॉर्ड कब्जा में लेने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button