August 7, 2025 2:45 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
मध्यप्रदेश

हनीमून पर गए इंदौर के राजा की शिलांग में हुई हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा… पत्नी अब भी लापता

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हनीमून ट्रिप पर गायब हो गए थे. वो शिलांग ट्रिप पर थे. 11 दिनों की खोजबीन के बाद एक पहाड़ी क्षेत्र में राजा की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली, जबकि उनकी पत्नी अब भी लापता हैं. पुलिस ने शव को गहरी खाई से बाहर निकाला और उसका पोस्टमार्टम करवाया. जांच की रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी मौत किसी हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई. रिपोर्ट की इस बात से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. सवाल पुलिस के काम के तरीके पर भी उठ रहे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद से पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है और हत्या के पीछे की वजह और हत्यारे की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे, लेकिन अचानक दोनों लापता हो गए. खोजबीन के दौरान शिलांग पुलिस ने इलाके में ड्रोन और तीन टीमों के जरिए सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान ड्रोन की मदद से राजा की लाश एक पेड़ से लटकी हुई दिखाई दी.

कैसे हुई शव की पहचान?

पुलिस मौके पर पहुंची और 2000 फीट की गहराई में फंसी लाश को बाहर निकाला गया. शव की पहचान हाथ पर लिखे ‘राजा’ शब्द के आधार पर की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई थी. उनके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार पाए गए, जिससे उनकी मौत हुई.

जांच के लिए बनी स्पेशल टीम

सनसनीखेज खुलासे के बाद शिलांग पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है और हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले के लिए एक विशेष टीम भी गठित की है. वहीं, इस मामले में राजा की पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है. परिजन शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने तलाशी में सहयोग नहीं किया और सिर्फ दो-तीन लोगों के जरिए औपचारिक खोजबीन की गई.

मुख्यमंत्री ने किया हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब जाकर पुलिस ने 25 से ज्यादा जवानों की टीम लगाकर सर्चिंग तेज की, जिसके बाद राजा की लाश मिली. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि शिलांग पुलिस कब तक लापता पत्नी को तलाश पाती है और इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठा पाती है.

Related Articles

Back to top button