August 5, 2025 6:45 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़

1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज है मामले

केशकाल: साइबर अपराध को लेकर फरसगांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर ठग ठगी करने के नए-नए पैतरें अपनाते है जिसमे कोई न कोई व्यक्ति फंस जाता है। वहीं पैसे के लालच में भी आमजनता उन जैसे ठगों के झांसे में आ ही जाती है। उसी तरह अब गरीब तपते के लोगो के बैक एकाउंड को किराए में ले रहे हैं और उसमे लाखो, करोड़ो रूपये ब्लैकमनी को ट्रांजेक्शन कर रहे, लेकिन ऐसे ठगों पर भी फरसगांव पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ 11 राज्यों में दर्ज है मामले

जी हां म्युल एकाउंड को लेकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव पुलिस ने पहली बार फोर लेयर तक कार्यवाही करते हुए 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 राज्यो के कुल 17 अलग अलग स्थानों पर एक करोड़ सत्तर लाख के साइबर फ्रॉड मामले दर्ज हुए हैं। आप भी ये जान कर हैरान हो जायेगे कि थ्री लेयर के आदमी कभी भी 4 लेयर के आदमी नहीं देखा, सिर्फ व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही चर्चा करते थे।

पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी थी जांच में

फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लोगो का अलग अलग तीन टीम तैयार की गई थी। फरसगांव पुलिस को 4 म्युल एकांउट को लेकर 4 शिकायते प्राप्त हुई थी। टीम गठित कर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई भेजी गई। पहले लेयर के आरोपी भावेश तारम को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर दूसरे और तीसरे लेयर के शातिर आरोपियों के बारे में मत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी। वहीं म्युल एकाउंड को लेकर फरसगांव थाना में तीन और अपराध दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि, चारो अपराध आपस मे जुड़ने लगे, जिससे साबित हो गया था एक ही समूह के अपराधियों के द्वारा इन अपराधों को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button