August 13, 2025 12:21 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
उत्तरप्रदेश

बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां बेटी पैदा होने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मच्छर मारने वाली ऑल आउट पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. ससुरालियों का जुल्म यहीं नहीं रुका. वह उसे सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए. ससुरालवाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते, उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता का नाम यासमीन है और वह मेरठ के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी की रहने वाली है. उसकी शादी 24 जुलाई 2020 को खुशहाल मोहल्ला निवासी सनव्वर से हुआ था. यासमीन का आरोप है कि उसका पति और ससुरालवाले शादी के बाद से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. आरोप है कि उसे मारा पीटा जाता है.

जबरन पिला दिया ऑल आउट

यासमीन ने बताया कि साल 2021 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. यह उसके ससुरालवालों को नागवार गुजरा. आरोप है कि उसके पति ने बेटी पैदा होने पर उसे पीटा. इतना ही नहीं पति और ससुरालवालों ने मिलकर ऑल आउट पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसे उसके मायके के रास्ते में तड़पता छोड़ गए. इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पति ने दिया तीन तलाक

जब वह ठीक हुई तो उसके ससुराल वाले माफी मांगकर उसे वापस अपने साथ ले गए. लेकिन, उनमें कोई सुधार नहीं हुआ और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. उसके मां-बाप से गाली-गलौच की. इसी बीच उसके पति सनव्वर ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेरठ के खुशहाल मोहल्ला निवासी पति सनव्वर, ससुर मुजफ्फर, नंद सबिस्ता उर्फ शब्बो, फरीन और देवर शहवाज के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना समेत कई अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button