August 7, 2025 10:59 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
उत्तरप्रदेश

गांव में गर्लफ्रेंड के साथ फंदे पर लटका बॉयफ्रेंड; जबरन शादी से परेशान था युवक; खेत में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में शुक्रवार को प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. गांव वालों ने सुबह के समय युवक-युवती का शव टावर से लटका देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. युवक की हाल ही में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हुई थी, जिसके चलते दोनों परेशान थे.

शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की जिद पर अड़ा था और उसी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी. इस सब के बाद युवक ने अब अपनी गर्लफ्रैड़ के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

टावर से लटकते मिले शव

जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने सुबह के समय युवक-युवती का शव टावर से लटकता देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस दौरान बात फैलते ही घटना स्थल पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई . मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान कराई. दोनों एक ही गांव के बताए जा रहे है. घटना की सूचना दोनों परिवार को दी गई. जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिवार में मातम छा गया.

पुलिस ने क्या कहा?

थाना निरीक्षक रोकेश साहू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने अपने-अपने घर वालों को राजी करने की बहुत कोशिश की, लेकिन घरवाले नहीं माने. इसी दौरान युवकी की शादी भी हो गई, जिसकी वजह से दोनो परेशान रहते थे. धिरे-धिरे मामला गंभीर होता चला गया. उन दोनों बिजली टावर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया शव को कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवार को दे दिया जएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button