August 5, 2025 2:59 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
मध्यप्रदेश

शहडोल से शर्मनाक तस्वीर: बच्चों की थाली में परोसी जा रही ‘पानी वाली दाल’, सब्जी में ढूंढे नहीं मिला रहा आलू

शहडोल। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के पोषण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शहडोल जिले से सामने आई एक तस्वीर ने फिर एक बार सरकारी योजनाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर कर दिया है। मामला ब्यौहारी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराबघेलहा का है, जहां बच्चों की थाली में ‘मध्यान्ह भोजन’ के नाम पर सिर्फ़ पीला पानी और कुछ आलू के टुकड़े परोसे जा रहे हैं। इस शर्मनाक हालात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों की थाली में जो दाल दी जा रही है, वह इतनी पतली है कि यह तय करना मुश्किल है कि वह वास्तव में दाल है, सब्जी है या सिर्फ़ रंगीन पानी।

जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराबघेलहा से एक बेहद ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां बच्चों की थाली में जिस दाल को परोसा गया है, वह इतनी पतली है कि ये तय कर पाना मुश्किल है कि वह दाल है या कोई सब्ज़ी, हल्के पीले रंग के उस तरल पदार्थ में बमुश्किल कुछ आलू के टुकड़े दिख रहे हैं, बाकी सिर्फ़ पानी, यह दृश्य न केवल पोषण की अनदेखी दर्शाता है, बल्कि शासकीय योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी पोल खोलता है।

मध्यान भोजन के नाम पर बच्चों को सिर्फ़ पानी और हल्का पीला रंग दिया जा रहा है। ये दाल है भी या कोई सब्जी या फिर सिर्फ़ पानी में तैरते चंद आलू के टुकड़े, तस्वीरें साफ़ बता रही हैं कि किस तरह मासूम बच्चों की थाली में परोसी जा रही है पोषण आहार , इसे  कोई दाल कहे या सब्ज़ी, हकीकत में वो भूख और अपमान का ज़हर है।इस पूरे मामले में क्वालिटी मॉनिटर, मध्यान्ह भोजन योजना, जिला पंचायत शहडोल आभा खरे का कहना है कि यदि मध्यान भोजन में गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button