August 4, 2025 7:30 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
राजस्थान

फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश; कैसे हुआ ये?

राजस्थान के कोटा में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर शनिवार को स्विमिंग पूल में स्टंट करते एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम मुबारिक है. उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह अपने 20-22 दोस्तों के साथ पूल पार्टी करने गया था.

पूल पार्टी में मौजूद मुबारिक के दोस्त अमन ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद मुबारिक ने स्विमिंग पूल में स्टंट करने की बात कही और दोस्तों को उसका वीडियो बनाने को कहा. इसी दौरान वह पूल में कूदा और लगभग 10 सेकंड तक पानी में रहा. कुछ देर बाद वह पानी में उल्टा ऊपर की ओर आया.

तत्काल अस्पताल ले जाया गया

दोस्तों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला और कोटा के नयापुरा स्थित एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अमन ने आशंका जताई है कि मुबारिक को साइलेंट अटैक आया होगा, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

मुबारिक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. वह फर्नीचर का काम करता था. उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. दुखद बात यह है कि चार साल पहले उसके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी, जिससे यह घटना परिवार के लिए एक और बड़ा आघात है.

घर में मचा कोहराम

दोस्त अमन ने बताया कि मुबारिक घंटाघर के चश्मे की बावड़ी इलाके में रहता था. वे सभी दोपहर को नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर गए थे. इसी फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चार साल के अंदर दो बेटों की मौत से परिवार सदमे में है. इस घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है.

Related Articles

Back to top button