August 5, 2025 11:53 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

74 KM लंबा ये एक्सप्रेसवे करवाएगा गंगा-यमुना का मिलन! 56 गांवों की बदल जाएगी किस्मत

गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक और एक्सप्रेसवे बनना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रकिया तेज हो गई है. इसके लिए 74.3 किलोमीटर ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन की मार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है. यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांव से होकर गुजरेगा. इसे नोएडा फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 120 मीटर होगी. यह एक्सप्रेसवे 44.3 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे पर, जबकि 24.8 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा. यह बुलंदशहर के सियाना से शुरू होकर नोएडा सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर खत्म होगा. पहले इसकी लंबाई 83 किलोमीटर थी, लेकिन रूट के एलाइंमेंट के बाद इसेसेक्टर-21 में जोड़ने की तैयारी की गई है. इस एलाइंमेंट के बाद रूट की लंबाई करीब 8.7 किलोमीटर कम हो गई है.

एक्सप्रेसवे में 4000 करोड़ की लागत

इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव, जबकि बुलंदशहर के 48 गांव की जमीन शामिल होगी. यह परियोजना करीब 4000 करोड़ रुपये में पूरी की जाएगी. जमीन की मार्किंग के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने योजाना के अंतर्गत आने वाले जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूपीडा ने कहा- यदि लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन का खरीद-फरोख्त हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी

लिंक एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की राह आसान हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी, जिसके चलते नोएडा एयरपोर्ट का भी उपयोग भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 से सीधा कनेक्टिविटी होगा, जिससे कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button