August 5, 2025 5:47 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

‘अब बताती हूं, जबरदस्ती शादी का मतलब…’ राजा से विवाह से पहले सोनम ने दी थी वार्निंग, मां को भी पता था बेटी का अफेयर

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को अरेस्ट कर लिया है. सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सुपारी किलर्स भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, सोनम की मां पर भी राजा रघुवंशी के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा के भाई विपीन रघुवंशी ने बताया कि उसकी बात मेघालय पुलिस से हुई है. पुलिस अधिकारियों ने ही उसे बताया कि सोनम की मां को राज कुशवाह के साथ बेटी के अफ़ेयर के बारे में पहले से पता था. सोनम राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी.

विपीन रघुवंशी के मुताबिक, मेघालय पुलिस ने सोनम से पूछताछ की है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है कि सोनम को राजा रघुवंशी पसंद नहीं था. लेकिन उसके घरवालों ने जबरदस्ती राजा के साथ रिश्ता तय कर दिया. तब सोनम ने अपने घरवालों से कहा था कि अब मैं बताती हूं कि जबरदस्ती शादी करने का क्या मतलब होता है.

तीनों सुपारी किलर्स पर अकेले भारी पड़ा राजा

विपीन की मानें तो शिलांग पुलिस ने ये भी बताया कि राजा पर तीनों सुपारी किलर्स ने जब हमला किया, तो वो अकेले अपराधियों पर भारी पड़ रहा था. सोनम ज़ोर से चिल्लाई मार डालो इसे. फिर पीछे से विशाल ने हथियार से हमला किया. जब अपराधी राजा को खाई में धक्का दे रहे थे, तब भी वो भारी पड़ रहा था. उसके बाद सोनम भी वहां पहुंच गई और राजा को नीचे खाई में फेंक दिया.

सोनम ने बेटे को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया- राजा की मां बोली

राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि बेटे को सोनम ने मोहरे की तरह इस्तेमाल किया. सोनम के दबाव में राजा शिलॉन्ग गया था. बेटे की हत्या करने वालों को फांसी की सजा हो. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बहू, जिसे मैं बेटी समझती थी, वो ऐसा कृत्य करेगी. शादी से पहले मेरे बेटे राजा ने मुझे एक बार कहा था कि सोनम मुझसे बात नहीं करती. जब शादी से पहले बात नहीं करती तो शादी के बाद क्या बात करेगी? इसके बाद मैंने सोनम से बात की तो वो राजा से बात करने लगी. ये इतनी शातिर होगी मुझे नहीं पता था.

वारदात के बाद सोनम गई थी इंदौर

11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी. यहां से सोनम राजा को जिद कर शिलॉन्ग हनीमून मनाने ले गई. यहीं पर राजा की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम इंदौर आ गई और किराए के मकान में रही. फिर वहां से वह कार से यूपी गई. फिर वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंच गई, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button