August 5, 2025 3:53 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश

कश्मीर को भारत से जोड़ दिया… वंदे भारत में यात्रा कर गदगद हुए फारूक अब्दुल्ला, बोले- मेरी आंखों में आंसू थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इन दो ट्रेनों के शुरू होने के बाद कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. इस बीच ट्रेन शुरू होने के 3 दिन बाद ही जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन में ट्रेवल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कश्मीर के लिए शुरू की गई नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा.मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज कटरा के लिए इस ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं. यह हमारे लिए सबसे बड़ा लाभ है.

एयरलाइंस की लूट से सबको मिलेगी राहत- अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली ट्रेन घाटी के लोगों के लिए एक विश्वसनीय परिवहन लिंक होगी. उन्होंने कहा कि (श्रीनगर और जम्मू के बीच) सड़क कभी-कभी बंद हो जाती है, ऐसे में यात्रा करना काफी चिंताजनक होता है. अगर दूसरे विकल्प के तौर पर एयरलाइंस को चुनते हैं तो कीमत बढ़ाकर लोगों को लूटना शुरू कर देते हैं. इस ट्रेन से लोग इन परेशानियों से बच पाएंगे. रेलवे लिंक कश्मीर में बागवानी क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इस परियोजना के शुरू होने से उपज तेजी से बाजारों तक पहुंचेगी.

चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे- अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है. चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे. आखिरकार वह दिन आ ही गया जब हम कश्मीर से देश की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे. मैं इस पुल को बनाने वाले सभी मजदूरों और इंजीनियरों को बधाई देना चाहता हूं.

6 जून को दिखाई थी पीएम मोदी ने हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर 6 जून को कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, जो श्रीनगर तक जाएगी. ये पहली बार है जब श्रीनगर को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा गया है. इससे क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. इस ट्रेन को कश्मीर के मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है. माइनस तापमान और भारी बर्फबारी में भी ये आसानी से चलेगी. ट्रेन के शुरू होने से लोगों को लंबी यात्रा से निजात मिला कई घंटों का सफर अब केवल 3 घंटों में ही पूरा हो रहा है.

Related Articles

Back to top button