August 7, 2025 9:28 pm
ब्रेकिंग
पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त Jalandhar के दुकानदारों पर सख्ती, कहीं लग ना जाए भारी जुर्माना...
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट, इनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और रतलाम भी हैं शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम मंदसौर और नीमच जिलों में आज अति भारी बारिश के आसार हैं। इंदौर और आस-पास के इलाकों में सुबह से फुहारों का दौर जारी है।

टीकमगढ़ जिले में 24 घंटे में 167 मिमी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

टीकमगढ़ 24 घंटे में 167 मिमी बारिश से मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया। इससे जिले का झांसी, ललितपुर, छतरपुर, सागर से संपर्क टूट गया है। सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़ तहसील क्षेत्र में 215.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बाढ़ जैसे हालात बनने से हर कोई परेशान है। बान सुजारा बांध के गेट खुलने से धसान नदी भी काफी उफान पर रही, जिसमें 10 से 12 फीट तक जलस्तर बढ़ गया।

प्रशासन ने अगले 24 घंटों में टीकमगढ़ के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बहुत भारी बारिश 115.0 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई है। निवाड़ी के बछोंड़ा-पृथ्वीपुर मार्ग पर पड़ने वाले बरुआ नाले में रविवार को एक पिकअप वाहन गिर गया। जेसीबी की मदद से उसे निकला गया।

शिवपुरी में नाले में बहे युवक, पेड़ पकड़कर बची जान

शिवपुरी में आधी रात के बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछोर के ग्राम मनका में नाला उफान पर आ गया। गांव के सुरदीप यादव, राजदीप यादव सहित एक अन्य युवक ने बाइक पर सवार होकर उफनते नाले को पार करने का स्टंट दिखाना चाहा। बीच नाले में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव में चालक बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा।

एक युवक तो बाइक से उतर गया, लेकिन सुरदीप व राजदीप बाइक के साथ पानी में बहने लगे। दोनों ने तेज बहाव के बीच तैरने का प्रयास किया और नाले में एक पेड़ को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने पानी से बाहर निकाला।

बदरवास के ग्राम छापी में खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों के अनुसार करीब पांच सौ बीघा में बोई हुई मक्का की फसल खराब हो गई है। सिंध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने के कारण मड़ीखेड़ा डैम का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button