August 7, 2025 11:05 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
हिमाचल प्रदेश

जून के महीने में हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश; जाने अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

देश के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मैदानी क्षेत्रों में शनिवार रात हुई बरसात के बाद आज मैसम साफ है. राज्य के मनाली में रुक-रुककर बरसात देखने को मिल रही है. मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फ गिरी है. अब पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पिती के केलंग, कुकुमसेरी और ताबो जैसे ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान गिरा है. केलंग में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि प्रदेश में सबसे कम है. कुकुमसेरी में तापमान 5.7 और ताबो में 6.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13.11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. प्रदेश का एवरेज तापमान समान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. चंबा में आज सुबह तड़के बरसात देखने को मिली. किन्नौर के आसमान में हल्के बादल रहे. बीते 24 घंटों में चंबा के भरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां बीते 24 घंटों में 14 मीमी बारिश हुई. राज्य के अलग-अलग इलाकों में आंधी भी चली. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

राज्य में अगले पांच दिनों में अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली चमक सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर गरज के बरसात और 30-40 किमी की प्रति घटें की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

वहीं तीन और चार जून को राज्य में बादल अधिक व्यापक रह सकते हैं. बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं (40 से 50 किमी प्रति घंटा) के साथ बारसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. छह और सात जून को मौसम सामान्य रहेगा.

Related Articles

Back to top button