August 6, 2025 2:33 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर प्राइवेसी होगी मजबूत, नंबर छिपाकर कर पाएंगे चैट

WhatsApp यूं ही लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है, दरअसल कंपनी यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हर कुछ समय बाद ऐप में नए-नए फीचर्स को जोड़ती रहती है. अब ऐप में जल्द बड़ा प्राइवेसी अपडेट आने वाला है जिससे ऐप चलाने का तरीका बदलने वाला है. कंपनी एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद आप लोग व्हाट्सऐप पर अपने फोन नंबर को दूसरे यूजर्स से हाइड कर पाएंगे.

ये प्राइवेसी फीचर उन लोगों को पसंद आएगा जो अपना नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप पर आपकी पहचान यूजरनेम से होगी, आप ऐप पर एक-दूसरे से यूजरनेम के जरिए कनेक्ट कर पाएंगे.

व्हाट्सऐप डेवलपेमेंट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है लेकिन बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द इस फीचर का स्टेबल अपडेट जारी किया जा सकता है.

मानने होंगे कुछ नियम

  • यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना चाहिए और यूजरनेम [www] या (http://www) से शुरू नहीं होगा.
  • यूजरनेम में नंबर, अंडरस्कोर, लोअरकेस लेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  • यूजरनेम क्रिएट होने के बाद आपको कंफेटी एनिमेशन दिखाई देगा.

क्या सभी से छिपा पाएंगे नंबर?

अभी ये बात साफ नहीं है कि क्या फोन नंबर हाइड करने का ऑप्शन सभी कॉन्टैक्टस के लिए काम करेगा या नहीं. मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र जरूर है कि जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास आपका नंबर नहीं है आपको व्हाट्सऐप पर संपर्क करने की कोशिश करेगा उस व्यक्ति को आपका नंबर के बजाय यूजरनेम दिखाई देगा.

ध्यान दें

अगर आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं तो आपके चैट्स में दूसरे व्यक्ति को नोटिफाई किया जाएगा जैसा कि अभी प्रोफाइल पिक्चर और फोन नंबर अपडेट करने पर किया जाता है.

Related Articles

Back to top button