August 4, 2025 4:58 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा निकला जुमला… मनीष सिसोदिया ने झुग्गियां गिराने पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बीजेपी सरकार बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्ता मिलते ही झुग्गियों को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार जहां झुग्गी-वहां मकान देने का वादा भूल गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में भाजपा का चुनावी वादा एक जुमला साबित हुआ. दिल्ली का मज़दूर, घरेलू कामगार, रिक्शाचालक और दिहाड़ी मज़दूर जिनकी मेहनत से देश की राजधानी चलती है, आज उनकी झुग्गियां बुलडोज़र से ध्वस्त की जा रही है.

मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया कि जनता ने जिन विधायकों को चुना, वे आज कहां हैं? ना जवाब मिल रहा है, ना ज़मीन पर कोई दिखाई दे रहा है. झुग्गियों में दी जाने वाली बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तो छोड़िए, अब तो मेहनत से बनाई गई छत भी इनसे छीनी जा रही है. मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया कि क्या यही सबका साथ, सबका विकास है?

झुग्गियां गिराने से बेघर हुए लोग- सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा स्थित मद्रासी कैंप को बुलडोजर से गिराए जाने के बाद वहां के लोग बेघर हो गए हैं. वहां रहने वालों को वादे के मुताबिक जहां झुग्गी वहां मकान नहीं दिया गया. जिनको मकान मिले भी हैं तो वो काफी दूर है. इससे लोग बहुत आहत हैं. झुग्गीवासियों का कहना है यहां पर रहते हुए उन्हें 50 से 55 साल हो गए हैं. वे अब कहां जाएं?

सब AAP सरकार को कर रहे याद- सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि झुग्गीवालों ने उनके सामने अपनी-अपनी पीड़ा रखी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार बढ़िया काम कर रही थी. पहले पानी की भी कोई दिक्कत नहीं थी. बिजली एक बार भी बंद नहीं होती थी. 24 घंटे बिजली थी, 24 घंटे पानी था. आज यहां झुग्गियों को ध्वस्त किया गया है. अरविंद केजरीवाल सत्ता से चले गए, इसलिए झुग्गीवाले बहुत दुखी हो रहे हैं.

मनीष सिसोदिया के मुताबिक झुग्गी वासियों ने उनसे कहा कि घर में बुजुर्ग और बच्चे भी हैं. उनकी मां घर में हैं और वह खुद ही कमाने वाली हैं. यहां की कई महिलाएं कोठियों में झाड़ू-पोछा करके गुजारा करती हैं. अभी हमारे पास किराए पर रहने की भी स्थिति नहीं है और न ही कहीं जाने की कोई स्थिति है.

Related Articles

Back to top button