August 7, 2025 8:44 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

पंजाब में बड़ा हादसा, परिवार सहित नहर में गिरी कार, पलों में उजड़ी खुशियां

दोराहा : गत शाम निकटवर्ती गांव दबुर्जी के पास एक आर्टिका कार पी.बी.10 डी.जैड. 8500, जिसमें एक परिवार के 4 सदस्य बैठे थे, अचानक नहर में गिर गई। कुछ लोगों ने कार को नहर में गिरते देखा तो अलार्म बजाकर लोगों को बुलाया और कार सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार चालक रुपिंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि गुरविंदर सिंह की पत्नी पलविंदर कौर की हालत गंभीर है। राहगीरों ने बताया कि कार में सवार दो लड़कियों हरलीन कौर और हरगुन कौर को बचा लिया गया है। कार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया।

ए.एस.आई. ने इस बारे क्या कहा?

घटनास्थल पर मौजूद दोराहा थाने के ए.एस.आई. सतपाल सिंह ने बताया कि परिवार गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद जनता नगर लुधियाना में अपने घर लौट रहा था और जैसे ही कार गांव दबुर्जी के पास पहुंची तो अचानक नहर में गिर गई। जब तक लोग कार सवारों को बाहर निकालते तब तक चालक की मौत हो चुकी थी और 3 अन्य सदस्यों को लोगों ने बाहर निकाल लिया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कार नहर में कैसे गिरी, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button