August 3, 2025 12:10 pm
ब्रेकिंग
गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया
उत्तरप्रदेश

‘इंसान बकरे को बेटे की तरह…’, ईद पर बुजुर्ग ने दी खुद की कुर्बानी, पत्नी ने खोला राज तो पलट गई पूरी कहानी

ईद पर जहां मुसलमान लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बुजुर्ग ने अपनी ही कुर्बानी दे डाली. सुसाइड नोट पर बुजुर्ग ने अपनी कुर्बानी का जो कारण लिखा, उसे देख हर कोई सन्न रह गया. कहानी में दिलचस्प मोड़ तो तब आया जब बुजुर्ग की पत्नी ने कुछ और ही खुलासा किया.

मृतक का नाम ईसमुहम्मद अंसारी था. जानकारी के मुताबिक, ईसमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे अहमद, फैज और ताज अंसारी हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. ईसमुहम्मद मजदूरी करते थे. वहीं, बड़ा बेटा मुर्गा काटने और बेचने का काम करता है. इन्ही की इनकम से घर चलता था.

परिवार का कहना है कि ईसमुहम्मद का किसी से कोई विवाद नहीं था. बकरीद के दिन वो नमाज अदा कर घर लौटे. फिर बकरे की कुर्बानी की तैयारियों में लग गए. इसके बाद ईसमुहम्मद ने खुद ही ही गर्दन तेजधार हथियार से काट डाली. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. इसमें मृतक ने लिखा, इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पालता है और उसकी कुर्बानी देता है. वह भी एक जीव है, मैं अपनी कुर्बानी खुद अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं. किसी ने कत्ल नहीं किया है और मेरा कब्र खूंटे के पास बनाना, उसी में दफनाना.’ मृतक की पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि उसके पति पर भूत-प्रेत का साया था और वो अक्सर आजमगढ़ की दरगाह जाया करता था. तीन दिन पहले ही वह दरगाह से लौटा था.

कुर्बानी से पहले तंत्र-मंत्र

पत्नी की मानें तो शनिवार को ईसमुहम्मद झोपड़ी में धूपबत्ती जलाकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे. तभी अचानक वे खून से लथपथ गिर पड़े. पास में ही भुजाली पड़ा था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि फील्ड यूनिट द्वारा मौके से जुटाए गए साक्ष्य और सुसाइड नोट के आधार पर प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. अन्य पहलुओं की भी पुलिस जांच कर रही है.

‘खुद की ही दे दी कुर्बानी’

उधप, मृतक के भतीजे शमीम अंसारी ने बताया कि चाचा आज मस्जिद में मिले थे. उन्होंने किसी से कोई विवाद नहीं किया. कुर्बानी का दिन था और उन्होंने खुद की ही कुर्बानी दे दी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button