August 7, 2025 2:05 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
बिहार

बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी

बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसी वारदातें आम हो गई हैं. हाल ही में पटना में एक बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अपराधियों ने फिर से एक और जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. घटना पटना के दानापुर की है. यहां एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ताजा घटना दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास रविवार देर रात की है. स्कूटी सवार 50 वर्षीय अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुस्तफापुर के निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के तौर पर हुई है. सूचना मिलते ही दानापुर और खगौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.

सिर में मारी गोली

मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि अजीत कुमार लेखा नगर के पास ‘आरएन सिन्हा’ नामक एक निजी स्कूल के संचालक थे. वे रात में अपने 95 वर्षीय पिता को देखने घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी स्कूटी डीएवी स्कूल के सामने पहुंची, पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बाद पटना पश्चिमी के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार हो रही अपराध की घटनाएं बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. आम जनता में भय का माहौल है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के सामने इन बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की बड़ी चुनौती है.

Related Articles

Back to top button