August 5, 2025 7:57 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

”साड्डा पिंड बिकाऊ है”… Punjab में एक Poster ने मचा दिया तहलका, जानें क्या है पूरा मामला

बठिंडा : पंजाब के एक गांव में “साड्डा पिंड बिकाऊ है” के पोस्टर कर लगाए गए, जिसके बाद मामला गर्मा गया है। गांव भाई बख्तौर में हालात उस वक्त गरमा गए जब ‘गांव बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाने वाले युवक लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर खुद को मिल रही पुलिस धमकियों का खुलासा किया। उसने कोट फत्ता थाने के SHO मनीष कुमार पर पुलिस एनकाउंटर की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। लखबीर की 4 महीने की बच्ची भी वीडियो में मौजूद थी, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया।

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और एसएसपी अमनीत कौडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SHO मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, लखबीर सिंह से देर रात खुद एसएसपी अमनीत कौडल ने फोन पर बात की और उसे भरोसा दिलाया कि कानून उसके साथ है। इसके बाद लखबीर ने एक और वीडियो जारी कर बताया कि वह पुलिस प्रशासन से संतुष्ट है और अब वह पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।

गौरतलब है कि, गांव में 2 दिन पहले पूर्व फौजी रणवीर सिंह पर तस्करों ने जानलेवा हमला किया था। सिर्फ इसलिए कि उसने गांव में चल रही नशा तस्करी का विरोध किया था। तस्करों ने उसकी टांगें तोड़ दीं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 3 में से 2 आरोपियों को पकड़ लिया, जिससे लोगों में कुछ राहत की भावना देखी गई। कांग्रेस नेता व विधायक प्रगट सिंह ने मंगलवार को अस्पताल जाकर घायल फौजी रणवीर सिंह से मुलाकात की और पूरी जानकारी ली। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बठिंडा एसएसपी को फोन कर SHO मनीष कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button