August 10, 2025 7:46 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
पंजाब

Punjab में तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, पुलिस ने ट्रक किया जब्त

गुरदासपुर: दीनानगर पुलिस ने पशुओं के साथ क्रूरता करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 9 गायें और 2 बछड़ों को बुरी हालत में बरामद किया है। ये सभी जानवर ट्रक में बेहद अमानवीय तरीके से भरे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया है।

इस संबंधी सहायक सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने जानकारी दी कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव झंडेचक में मौजूद थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि गांव लोहगढ़ में एक ट्रक (नंबर JK-18C-2453) में कुछ लोग गायों को भर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्ता मसीह के घर पर छापा मारा। मौके पर ट्रक खड़ा मिला, जिस पर प्लास्टिक की तरपाल डली हुई थी। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो उसमें क्षमता से अधिक गायें और बछड़े बंधे मिले, जो बहुत ही बुरी हालत में थे।

पुलिस ने सभी जानवरों को ट्रक से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद आरोपी सत्ता मसीह, उसकी पत्नी संतोश कुमारी, बेटा आशीश, मुख्तियार मसीह और रोशनदीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनमें से सत्ता मसीह की पत्नी संतोश कुमारी सहित अशीश पुत्र सत्ता मसीह निवासी लोहगढ,मुखतियार मसीह पुत्र सैफ अली निवासी मूखल पुलिस स्टेशन हीरानगर तथा रोशनदीन पुत्र साहिबदीन निवासी हीरानगर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सत्ता मसीह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button