August 6, 2025 5:57 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
पंजाब

पंजाब में घर के बाहर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी

मोगा : मोगा के महावीर नगर में बीती रात एक युवक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चार से पांच गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार साहिल कुमार उर्फ एस.के. उम्र करीब 25 वर्ष अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा था और अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और उसके बाद उसके साथी उसे सिविल अस्पताल मोगा लेकर आए और उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

वहीं पुलिस अधिकारी ने भी पत्रकारों को सारी घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी दोस्त ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ घर के बाहर बैठा था तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और उनमें से दो पर गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button