August 3, 2025 4:32 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

बहराइच में फिर लौट आया भेड़िया! मां की गोद से बच्चे को ले भागा आदमखोर जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव

क्या उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फिर भेड़िया लौट आया है?… ये सवाल इसलिए हो रहा है कि, क्योंकि जिस महसी इलाके में अभी साल भर पहले भेड़ियों ने आतंक मचाया था, वहीं पर सोमवार देर रात एक दो वर्षीय बच्चे को एक आदमखोर जानवर उठा ले गया. बच्चे की मां ने जब आवाज लगाई तो आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक खोजबानी करने के बाद बच्चे का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ.

घटना महसी इलाके के हरदी थाना क्षेत्र के गढीपुरवा गांव की है. बच्चे का नाम आयुष (2) था. आयुष सोमवार रात अपनी मां खुशबू की गोद में सोया हुआ था. तभी अचानक एक आदमखोर जानवर आया और आयुष को मां की गोद से छीनकर ले भागा. बदहवास हालत में मां खुशबू चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को खुशबू ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण आयुष की तलाश में जुट गए. इसी बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी.

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ आयुष की तलाश में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक खोजबीन करने के बाद आयुष का शव एक गन्ने के खेत में मिला. जानवर बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर खा गया था, जबकि शरीर पर कई जगह दांतों के निशान थे.

भेड़िये के हमले से 10 लोगों की गई थी जान

वहीं मृतक आयुष की मां खुश्बू की मानें तो बच्चे को भेड़िया ही ले गया था. उन्होंने बताया कि देर रात बच्चा उनकी गोद में सो रहा था, तभी भेड़िया बच्चे को लेकर चला गया. इस घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर भेड़िये को लेकर दहशत फैल गई है. चूंकि इसी महसी इलाके में पिछले साल भेड़िये ने एक महिला समेत 10 बच्चों को निवाला बना लिया था, जबकि 60 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे.

DFO अजीत सिंह ने दी जानकारी

फिलहाल वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. DFO अजीत सिंह ने बताया कि जिस जगह बच्चे का शव मिला है, वहां से कुछ दूरी पर सियार देखे गए हैं. हालांकि जांच करने के बाद ही स्थित साफ की जा सकेगी कि किस जानवर ने बच्चे को निवाला बनाया है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही, जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और गश्त बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है.

Related Articles

Back to top button