August 3, 2025 11:38 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

मंडप से गायब हो गया दूल्हा, पूरी रात इंतजार करती रही दुल्हन… सुबह लौटकर बोला- ‘आगे ऐसी गलती नहीं होगी’

बिहार के भागलपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां शादी का मंडप सजा था, बैंड बाजा बज रहा था बाराती खाना भी खा चुके थे. लेकिन इस सब के बीच दूल्हा गायब हो गया. रात भर दूल्हे को ढूंढ़ा गया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. फिर सुबह दूल्हा खुद वापस लौट आया. उसने कहा कि उसे किडनैप कर लिया गया था. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. उसकी शादी उसकी प्रेमिका से ही हो रही थी.

दरअसल, दुल्हन दीपा और दूल्हे शानू का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों शादी हो रही थी तो शानू मंडप से फरार हो गया. शादी के लिए सभी मेहमान इकट्ठा हो गए थे. सभी लोग खाना भी खा चुके थे. लेकिन दूल्हे का कुछ पता नहीं चल रहा था. दुल्हन और उसके परिजन दूल्हे का इंतजार करते रहे. लेकिन शानू का मोबाइल भी स्विच ऑफ ही जाता रहा और फिर सुबह में खुद ही वापस लौट आया.

4 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी

शानू और दीपा की मुलाकात साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी. 4 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी की धूमधाम से तैयारियां की गई थीं. लेकिन बारात में दूल्हे पक्ष की तरफ से दो-चार मेहमान ही आए थे. ऐसे में लड़की पक्ष के लोगों को शक भी हुआ था. फिर जैसे ही दुल्हन मंडप पर पहुंची. शानू वहां से भाग गया. परिजन और उसके दोस्तों ने जब उसे कॉल की तो उसका मोबाइल बंद आया. 3 घंटे बाद उसका मोबाइल ऑन हुआ तो उससे कॉन्टेक्ट किया. तब शानू ने फोन पर बताया कि उसे किडनैप कर लिया गया था.

घटना के बाद शादी रोक दी गई

इसके बाद अगली सुबह जब वह अपने दोस्तों के साथ लौटकर विवाह स्थल पर आया तो सवाल पूछे जाने पर उसने कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि ये एक रची-रचाई साजिश लगती है. अब भागलपुर नगर निगम के वार्ड 21 के डीएन सिंह घाट रोड की यह घटना चर्चा का विषय भी बनी हुई है. इस घटना के बाद शादी रोक दी गई.

इसके बाद वार्ड पार्षद संजय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़की की इज्जत के लिए लड़के के माता-पिता को भी बुलाया जाएगा और बूढ़ानाथ मंदिर में विधिवत तरीके से दोनों की शादी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब लड़के की बात पर भरोसा करना सही नहीं है. शादी के मंडप से यूं इस तरह भाग जाना कई सवाल खड़े करता है. आगे वह साथ निभाएगा या नहीं इस पर भी शक है. ऐसे में दोनों परिवारों के आपसी विश्वास पर ही शादी कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button