August 3, 2025 4:27 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 90 हजार रुपए देकर शादी की थी. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि दुल्हन तीसरे ही दिन घर के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई. परिजनों ने दुल्हन को ढूंढने की कोशिश की तो गांव के बाहर उसके कपड़े खेत मे पड़े हुए मिले. ड्रोन कैमरा उड़ा कर भी दुल्हन की तलाश गन्ने के खेतों में की गई लेकीन उसका कोई सुराग नही मिला. थक हार कर पीड़ित दूल्हे ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव का है जहां रहने वाले दयाराम सैनी ने अपने बेटे राहुल की शादी कुछ लोगों के कहने पर कानपुर नगर के रेवना गांव में एक युवती से की थी. गांव के देवकरन और विशन ने युवती के परिजनों से मुलाकात करवाई थी. शादी तहसील में दोनों परिवार वालों की रजामंदी से हुई थी. दुल्हन को विदा कराकर दूल्हा अपने घर ले आया. बड़ी धूमधाम के बीच घर में प्रीतिभोज की तैयारी हो रही थी लेकीन रात को मौका देखकर दुल्हन बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गई.

सीसीटीवी में दुल्हन दरवाजा बंद करती दिखी

परिजन दुल्हन को विदा कर अपने घर लाए तो नई दुल्हन के आने से घर में खुशियां छा गईं. मंगल गीतों के बीच गांव वालों को शादी की दावत का निमंत्रण भी भेज दिया गया. घर में दावत की तैयारी शुरू हो गई. इसी बीच दुल्हन ने मौका देख पूरे परिजनों को घर में कैद कर लिया और फरार हो गई. सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो न तो घर में दुल्हन थी और न ही घर में मौजूद जेवर और नगदी, गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन घर का दरवाजा बंद कर पैदल भागती हुई भी नजर आई.

पुलिस ने मौके में पहुंच कर शुरू की जांच

दुल्हन के भागने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों से दुल्हन की तलाश की,जिसके बाद कुछ दूरी पर उसके कपड़े खेतों में पड़े हुए मिले. ड्रोन कैमरा उड़ाकर भी खेतों में दुल्हन की तलाश की गई लेकीन वो नही मिली. वहीं इस मामले में राठ थाना इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज की माने तो पीड़ित परिजन 80 हजार रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नगद दुल्हन के ले जाने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच के साथ दुल्हन की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button