August 5, 2025 12:18 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
उत्तरप्रदेश

3 महीने पहले जिस दुल्हन से की शादी, उसी के घर दोबारा बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा… देखते ही भड़क गए ससुर जी, फिर आया कहानी में ट्विस्ट

क्या कभी सुना है कि शादी के तीन महीने बाद दोबारा किसी की शादी हो? वो भी उसी शख्स से दोबारा. जी हां, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऐसा होने जा ही रहा था कि अचानक कहानी में ट्विस्ट आ गया. मामला हलिया थानाक्षेत्र के सोनगढ़ा इलाके की है. यहां एक दूल्हे को खाली हाथ बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. वो अपनी ही बीवी के यहां बारात लेकर पहुंचा था, जिससे उसने तीन महीने पहले शादी की थी.

दोनों की तीन महीने पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मार्च महीने में शादी हुई थी. बाद में तय हुआ था कि दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हनिया के यहां पहुंचेगा. फिर पूरे रीति रिवाज से उनकी शादी होगी. लेकिन जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो ससुर जी उसे देखते ही भड़क गए. दुल्हन ने भी फिर शादी से इनकार कर दिया. खूब हंगामा बरपा लेकिन थक हारकर दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी.

वजह थी कि दूल्हे अपनी दुल्हनिया के लिए कपड़े और जेवर लेकर ही नहीं आया था. सोमवार की रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, सोनगढ़ा गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत भटवारी गांव में मार्च माह में हलिया निवासी से की थी. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाद फिर से शादी की रस्म पूरी करने के लिए दोबारा सोमवार को विवाह की तिथि निर्धारित की गई. शादी के बाद दूल्हे के परिजन दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, लेकिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

ससुर ने घर से लौटाई बारात

दुल्हन के पिता का आरोप है कि दुल्हन ने गहने कपड़े एवं श्रृंगार के सामान नहीं लाए, जो कि शादी के लिए आवश्यक थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर प्रार्थना पत्र आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button