August 7, 2025 7:35 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
धार्मिक

गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर इच्छा!

हिंदू धर्म में गंगा दशहरे का विशेष महत्व है. कहते हैं इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. यह पर्व हर साल ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है इस बार यह तिथि 5 जून को है. इस दिन सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. कहते हैं कि मां गंगा को धरती पर आने से पहले भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में धारण किया था. ऐसे में इस दिन भगवान शिव की पूजा की करना महत्वपूर्ण होता है. कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजों से अभिषेक करने वाले को भोलेनाथ का कृपा प्राप्त होती है.

इस चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक

  • गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक अवश्य करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी दोष मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  • भगवान शिव को दूध अति प्रिय हैं, इसलिए गंगा दशहरे दिन शिवजी की पूजा के दौरान शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने वाले को शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर नें सुख-समृद्धि आती है.
  • गंगा दशहरे के दिन भोलेनाथ की पूजा के दौरान शिवलिंग पर अक्षत, सफेद चंदन, सफेद फूल और शमी के पत्ते अर्पित करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है. कहते हैं इससे घर-परिवार में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Related Articles

Back to top button