August 4, 2025 7:01 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

क्या बंद होने वाला है 500 रुपए का नोट… इंदौर से मुंबई तक बाजार में घबराहट, जानिए क्या कह रहे बैंक

 इंदौर: बाजारों में फिर से नोटबंदी (Demonetization ) की घबराहट बढ़ती दिख रही है। बीते दिनों से बाजार में पांच सौ रुपये के नोट बंद होने की चर्चा शुरू हुई। रिजर्व बैंक के नाम से एक संदेश वाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित हुआ। इसके बाद कारोबारी फिर से नोटबंदी की आशंका में परेशान दिखे।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सियागंज जैसे सबसे बड़े थोक बाजार से लेकर हवाला कारोबारियों के बीच भी ऐसे संदेश दिनभर चलते रहे। इसमें बताया गया कि बैंकों को एटीएम से 500 रुपये के नोट हटाने का निर्देश मिल चुका है। सरकार इन नोटों को आगे बंद कर सकती है।

आग की तरह फैली अफवाह

अफवाह में आगे यह भी कहा गया कि आगे बैंक भी 500 रुपये के नोटों की शक्ल में निकासी बंद कर देंगे। कई व्यापारियों ने इस आशंका को यह कहकर भी पुष्ट कर दिया कि इन दिनों हवाला से मिल रहे भुगतान में भी छोटे नोट ही दिए जा रहे हैं।

नौ साल पहले नोटबंदी के दौरान व्यापार और लेन-देन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इसी के साथ उसका असर भी लंबे समय तक बाजार पर दिखा। अब व्यापारियों का कहना है कि 500 का नोट भले एक दम बंद न हो, लेकिन धीरे-धीरे भी सर्कुलेशन से बाहर हुआ तो कारोबारियों की कैश हैंडलिंग मुश्किल हो जाएगी।

100 और 200 के नोटों को संभालना और लाना-ले जाना मुश्किल होगा। नकद का व्यापार प्रभावित होगा क्योंकि आनलाइन भुगतान से लेकर बैंकों ने हर ट्रांजेक्शन पर भी बीते समय से शुल्क बढ़ा दिया गया है। ऐसे में व्यापार का खर्च भी बड़े नोट बंद होने से बढ़ जाएगा।

बैंक बोले- कोई निर्देश नहीं मिला

बैंक ऐसी खबरों को सिर्फ अफवाह करार दे रहे हैं। इंदौर से लेकर मुंबई तक के बैंक मुख्यालयों ने नोट बंद होने की खबर को खारिज कर दिया है। अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की।

इंदौर व प्रदेश के बैंक अधिकारियों ने आरबीआई की ओर से ऐसे निर्देश मिलने की बात से इनकार किया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि अब तक उनके पास ऐसा कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं आया है कि बड़े नोट को बाहर करना है।

राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुंबई मुख्यालय के अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वहां भी बड़े नोट बंद करने या इससे जुड़ा कोई निर्देश नहीं पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button