August 3, 2025 1:39 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
पंजाब

पंजाब में मोबाइल विंग अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी चिंता, जानें पूरा मामला

लुधियाना : राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग के अधिकारियों की कार्यशैली पर विजिलेंस ब्यूरो की निगरानी रहेगी। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस अधिकारी मोबाइल विंग अधिकारियों की रोड चैकिंग पर कड़ी निगरानी करने वाले हैं, जिससे कई मोबाइल विंग अधिकारियों की रातों की नींदे उड़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, मोबाइल विंग अधिकारी समय-समय पर ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहनों की जांच करते हैं लेकिन कुछ अनियमितताओं को लेकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। इस कड़ी में अब विजिलेंस ब्यूरो अधिकारियों की तफ्तीश में जुट चुका। विभाग के भीतर यह खबर तेजी से फैल रही है कि जांच के दायरे में आने से मोबाइल विंग के कई अधिकारी असमंजस में हैं। इसमें लुधियाना और जालंधर मोबाइल के अधिकारी होने की संभावना बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार जिन बड़े ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां मोबाइल विंग अधिकारियों की सैटिंग और मिलीभगत के साथ आसानी से पार हो जाती थी, अब उन्हें भी चैकिंग के लिए रोका जाएगा। वहीं, इस निगरानी के असर का सीधा प्रभाव बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के काम पर भी देखा जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो खबर आने के बाद बड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने कामकाज को कम करने का फैसला किया है, जिससे मालवाहक गाड़ियों की संख्या में कमी आएगी। जैसे-जैसे जांच और निगरानी तेज होगी, ऐसे में यह देखना होगा कि जी.एस.टी. विभाग की कार्यशैली में कितनी पारदर्शिता आती है और सिस्टम की साख कितनी मजबूत होती है।

Related Articles

Back to top button