August 4, 2025 8:40 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अमृतसर : अगर आप भी शराब पीने की शौकीन है तो ये खास खबर आपके लिए है। पूरा मामला जान आप भी हैरान रह जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। यह ऑपरेशन ई.ओ. मनीष गोयल की देखरेख में चलाया गया, जिसमें आबकारी निरीक्षक मैडम जगदीप कौर के नेतृत्व में आबकारी पुलिस और जिला पुलिस के साथ अजनाला सर्कल, जिला अमृतसर-2 में तलाशी/छापेमारी और बरामदगी की गई। इस अभियान में नंगल वांझा वाला, अजनाला के सक्की नाला, लोधी गुर्ज रामदास और कुछ अन्य स्थानों से लाहन के रूप में कुल 31 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की इसी टीम ने कल 40 से 50 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की थी।

ऐसे हो रही थी शराब तैयार

आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि एक स्थान पर तो इतने गंदे पानी में शराब तैयार की जा रही थी कि उससे इतनी बदबू आ रही थी कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल था। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गंदे पानी में कीड़े रेंग रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यहां के पानी और उत्पादित शराब के नमूने लिए जाएं तो ऐसे प्रदूषित पानी से शराब निकालने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि इस प्रकार की शराब से लोगों की जान भी जा सकती है। पांच साल पहले तरनतारन क्षेत्र में दूषित शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तब से तरनतारन जिले को अमृतसर रेंज से हटाकर फिरोजपुर रेंज में जोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button