August 5, 2025 8:00 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

AC, गद्दा और कैश… ललितपुर जेल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर को VVIP ट्रीटमेंट, जेलर सहित 6 कर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से बसपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को ललितपुर जिला कारागार में वीआईपी सुविधाएं मिलने का खुलासा होने के बाद कार्रवाई हुई है. इस मामले में 6 लोगों को निलंबित किया गया है. विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSP) सचिव मयंक जायसवाल के औचक निरीक्षण में चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं थी. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.

ललितपुर जेल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर हत्या की साजिश में जेल में बंद हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मयंक जायसवाल के औचक निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. जिस पर उन्होंने जेल अधीक्षक से सवाल पूछा लेकिन वो कोई जवाब नहीं दे पाए. जब सचिव मयंक जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया था तो उन्होंने रिजवान जहीर की बैरक संख्या 5A में तकिए के नीचे 30 हजार रुपए मिले. इलके अलावा घी-मिठाई-AC ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया.

निरीक्षण के दौरान मौजूद सचिव मयंक जायसवाल की टीम के लोगों ने बताया कि बैरक को बंगले की तरह बनाया गया था. तकिए के नीचे 30 हजार कैश, डनलप गद्दा, बैटरी वाला फैन, ब्रांडेड मिठाइयां, देशी घी, पर्सनल टिफिन, शैम्पू-क्रीम-महंगे तेल की वैरायटी, VIP बैरक के बाहर कैदियों की लंबी लाइनें, जमीन पर बैठे बंदी, पन्नी में सादी रोटी खाते हुए मिले थे. बैरक देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई गेस्ट हाउस हो. सफेद चादर, खुशबूदार तेल, और गर्मियों में बैटरी फैन था.

इन पर हुई बड़ी कार्रवाई

इस मामले में कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी कारागार की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. जय नारायण भारती (उप कारापाल) को 3 जून को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जीवन सिंह (कारापाल) को 3 जून को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. वहीं मुकेश कुमार (जेल अधीक्षक) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी गई है. इसके अलावा हेड जेल वार्डर वीरेंद्र शाह, हेड जेल वार्डर राजेंद्र प्रसाद और जेल वार्डर रजनेश यादव को निलंबित किया गया है.

रिजवान जहीर कौन है?

रिजवान जहीर बसपा के पूर्व सांसद हैं. उन पर बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश में आरोप लगा था. फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश के मामले में रिजवान जहीर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में वो जुलाई 2022 से ललितपुर जेल में बंद हैं.

Related Articles

Back to top button