August 4, 2025 8:42 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

‘टॉर्चर से थक चुकी हूं, गिल्ट फील कर रही, राजा से मैं…’, जेठ ने बताया, सोनम रघुवंशी ने किसे भेजा था ये मैसेज

राजा रघुवंशी केस में हर पल नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जहां एक तरफ पत्नी सोनम पति राजा ही हत्या का सारा ठीकरा अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह पर थोप रही है. वहीं, राज कुशवाह सारे केस में सोनम को ही मास्टरमाइंड बता रहा है. फिलहाल, राजा की हत्या के सभी आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. इस बीच सोनम की एक चैट सामने आई है. इस चैट के बारे में खुद राजा के भाई विपिन ने बताया.

विपिन रघुवंशी की मानें तो- 13 मई से राजा की हत्या की साजिश शुरू हो गई थी. सोनम और राज के बीच चैटिंग हुई. रात 3 बजे की चैटिंग में लिखा है मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं. या मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो. मैं राजा से संबंध नहीं बना सकती. गिल्टी फील हो रही हैइसे मार डालो. राज ने कहा, करता हूं.

फिर प्लान के मुताबिक, सोनम हनीमून के नाम पर जबरन राजा को पहले असम फिर शिलॉन्ग ले गई. सोनम ने फिर सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया.

राज की बुआ के घर पर रुकी सोनम

राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई. 25 और 26 मई को राज के साथ लसूड़िया थाने से पहले किराए से रुकी. बाद में राज ने 30 हजार में टैक्सी बुक कर गाजीपुर भेज दिया. तब सोनम ने दो फोन खरीदे. राज की बुआ का घर गाजीपुर के पास है. सोनम कुछ दिन बुआ के घर रुकी. राज और उसके साथी पकड़ाए गए तो सोनम भी गाजीपुर पहुंची. फिर भाई को फोन किया. भाई गोविंद ने फिर पुलिस को सूचना दी और सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्राइम सीन रीक्रिएट की तैयारी

पुलिस पूछताछ में सोनम ने कबूला- हां, मैंने अन्य लोगों की मदद से राजा की हत्या कराई. हत्या के लिए राजा और सोनम के शिलॉन्ग पहुंचने से पहले ही आरोपी पहुंच गए थे. वहां रैकी के बाद वारदात की साजिश रची. सोनम से संपर्क कर उसके कहे अनुसार वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है. मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button