August 9, 2025 10:20 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
देश

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरमीडिएट में कुल 95.62 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था. एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 2,28,959 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि कुल 2,27,222 शामिल हुए थे. इंटर आर्ट्स में कुल2,17,273 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं और रिजल्ट 95.62 फीसदी दर्ज किया गया है.

JAC 12th Arts Result 2025: किस डिवीजन में कितने हुए पास?

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 107867 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 104314 की सेकेंड डिवीजन और 5091 की थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. जेएसी ने रिजल्ट से साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. साहिबगंज निवासी देव तिवारी में इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में टाॅप किया है. उन्होंने 500 में से 481 नंबर हासिल किए हैं.

पिछले साल इंटरमीडिटए आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2,24,502 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,06,685 पास हुए थे और रिजल्ट कुल 93.16 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं 2023 में आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 95.9 प्रतिशत था. छात्र कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट का उपयोग स्टूडेंट एडमिशन में कर सकते हैं.

Jharkhand Board 12th Arts Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, रोल कोड आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

बोर्ड ने 31 मई को 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया था. साइंंस स्ट्रींम का रिजल्ट 79.26 फीसदी और काॅमर्स स्ट्रीम का 91.92 फीसदी रहा. साइंस स्ट्रीम में लातेहार जिले का रिजल्ट 88.02%, कोडरमा का 86.97%, पलामू का 85.79%, हजारीबाग का 84.79% और गिरिडीह जिले का 82.74 फीसदी रहा. वहीं काॅमर्स स्ट्रीम में लातेहार जिले का रिजल्ट 100 फीसदी रहा, जबकिलोहरदगा का 98.69%, सिमडेगा का 98.04%, जामताड़ा का 97.72% और पाकुड़ जिले का 96.29% रहा.

Related Articles

Back to top button