August 4, 2025 3:36 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
विदेश

परेशान घूम रही हैं बराक ओबामा की दोनों बेटियां, पत्नी का पहली बार बड़ा खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी बेटियों ने उनसे और उनके पति से ‘दूर जाने’ की कोशिश की है. उनकी बेटियों ने उनसे दूर किसी पारिवारिक झगड़े या मतभेद की वजह से नहीं बल्कि अपने माता-पिता की प्रसिद्धी उनकी इस कोशिश का सबब बनी है.

केट हडसन के पॉडकास्ट ‘सिबलिंग रेवलेरी’ के एक एपिसोड के दौरान मिशेल ने कहा, “हम कहां से शुरू करें? हमारी बेटियां 26 और 23 साल की हैं, वे युवा समझदार लड़की हैं. लेकिन वे निश्चित रूप से अपनी किशोरावस्था में एक दौर से गुज़री हैं… यह ‘दूर धकेलने’ का दौर था.” उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां अपना रास्ता खुद बनाने और अपने प्रसिद्ध माता-पिता से अलग होने का प्रयास कर रही हैं.

जिन बच्चों के माता-पिता जाने माने उनके लिए मुश्किलें

मिशेल ने बातचीत के दौरान उन बच्चों के स्ट्रगल पर जोर दिया है, जिनके माता-पिता जाने माने हैं. उन्होंने आगे कहा, “वे अभी भी ऐसा कर रही हैं, और आप लोग उन बच्चों के बारे में जानते हैं जिनके माता-पिता जाने-माने हैं. वो खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने समझाने की कोशिश की जाने-माने माता पिता की वजह से बच्चों को उनकी मेहनत का श्रेय नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वे महसूस करें कि दुनिया में उन्हें जो कुछ भी मिल रहा है, वह उन्होंने कमाया है.”

पूर्व प्रथम महिला ने यह भी कहा कि साशा और मालिया “नहीं चाहतीं कि लोग यह मानें कि वे कड़ी मेहनत नहीं करतीं या उन्हें चीजें स्वाभाविक रूप से ही आती हैं.”

बेटी ने हटाया सरनेम

मिशेल ने आगे बताया कि उनकी बेटी अपने खुद के दम पर बनना चाहती हैं. उन्होने कहा, “आप जानते हैं, मालिया ने जब फिल्म से शुरुआत की, तो उन्होंने पहले प्रोजेक्ट से अपना अंतिम नाम हटा दिया, ताकि लोगों ये न पता चलें वह किसकी बेटी हैं.

मिशेल ओबामा और बराक ओबामा ने उनके इस कदम का सम्मान किया कि वह अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब वह बड़ी हो गई हैं और समझती हैं कि जो कुछ हमने किया वो क्यों किया.

Related Articles

Back to top button