August 3, 2025 12:16 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
खेल

श्रेयस अय्यर को क्यों बाहर निकाला गया, आज शुभमन गिल-गौतम गंभीर से मिलेगा जवाब?

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है. उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है. हालांकि इसके बावजूद श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम में शामिल नहीं किया गया है. जब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज की इंडिया टीम की घोषणा की थी तब तमाम लोगों को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर को भी इस टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

गौतम गंभीर-शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज यानी 5 जून को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की इंडिया टीम में जगह नहीं मिली है. श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की थी. यही नहीं उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैच में 50 के ऊपर के औसत से 604 रन बनाए थे. यही नहीं पिछले काफी समय से भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी इस बेहतरीन बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था. यही नहीं इस पूरे सीजन में उनके बल्ले से काफी रन निकले.

टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े

इन दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि, साल 1932 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था, तब से लेकर अब तक लगातार कभी भारतीय टीम इंग्लैंड गई तो कभी इंग्लैंड की टीम भारत आई और ये सिलसिला अभी तक जारी है। इस बीच अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 35 और इंग्लैंड ने 51 टेस्ट अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट मैच बराबरी पर भी खत्म हुए हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

Related Articles

Back to top button