August 5, 2025 3:07 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की मौत, पति का जन्मदिन मनाने जा रही थी लंदन

इंदौर: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में इंदौर की एक बहू की मौत हुई है। मृतका हरप्रीत कौर इंदौर के होरा परिवार की है बहू है। उसका पति रॉबी लंदन में रहता है और हरप्रीत अपने पति रॉबी से मिलने लंदन जा रही थी। हरप्रीत के पति का 16 जून को जन्मदिन था और वह पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी।

हरप्रीत होरा का माइका अहमदाबाद में है और वह बेंगलोर में रहकर जॉब करती थी। उसकी शादी इंदौर के रॉबी से 2020 में हुई थी।  हरप्रीत कल यानी 12 जून को अहमदाबाद से उसी फ्लाइट में बैठी जो टेक ऑफ के 5 मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था। हरप्रीत का टिकट 19 जून का था। लेकिन उसने एनवक्त पर टिकट बदल ली और हादसे का शिकार हो गई

बता दें कि फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के मुताबिक, विमान जब केवल 625 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आई और वह तेजी से नीचे गिरा। इसके बाद एक तेज धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से एक यात्री जिंदा बच निकला। बाकी अन्य सभी की दर्दनाक मौत हुई है। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल हैं।

प्लेन मेघानीनगर के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में गिरा, जहां पास में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्र हॉस्टल में खाना खा रहे थे। विमान हॉस्टल भवन से टकरा गया, जिससे वहां मौजूद कई छात्रों की जान चली गई। ये छात्र देश के भावी डॉक्टर बनने का सपना लिए पढ़ाई कर रहे थे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था।शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस त्रासदी की गंभीरता को बयां करती हैं।

Related Articles

Back to top button