August 11, 2025 1:41 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मध्यप्रदेश

जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, कूदने से पहले किया था माता-पिता को मैसेज

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शिवांश गुप्ता ने हॉस्टल के चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. शिवांश ने हॉस्टल नंबर 4 की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी. घायल अवस्था में शिवांश को उनके साथियों ने देखा तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही हॉस्टल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

घटना गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज के डीन, मेडिकल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिवांश ने यह कदम क्यों उठाया. गढ़ा थाना पुलिस द्वारा मौके पर जांच की जा रही है और हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय शिवांश गुप्ता मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी हैं.

वे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और वर्तमान में प्रथम या द्वितीय वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं (हालांकि यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है). उनके माता-पिता दिल्ली-गुरुग्राम में नौकरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया. सूचना पाकर परिजन जबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पूरे मामले ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सनसनी फैला दी है. साथी छात्रों के बीच तनाव का माहौल है.

कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं छात्र किसी मानसिक दबाव या निजी समस्या से तो नहीं जूझ रहा था.फिलहाल जांच में यह पता चला है कि छात्र डिप्रेशन में था और सुसाइड करने से पहले अपने माता-पिता को मैसेज भी किया था. शिवांश फर्स्ट ईयर का छात्र है. फिलहाल पुलिस और कॉलेज प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.परजिन के आने के बाद उन्हें शव सौंपा जाएगा.

Related Articles

Back to top button