August 12, 2025 2:58 am
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
उत्तरप्रदेश

अंधकार में डूबा समाजवादी पार्टी का दफ्तर, एक गलती और विभाग ने काट दी बिजली… अब अंधेरे में हो रही मीटिंग

उत्तर प्रदेश के आगरा समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वजह से ऑफिस से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. टोरेंट पावर कंपनी ने यह कार्रवाई की है. इसके बाद अब सपा कार्यालय में अंधेरा छाया हुआ है और पंखे, लाइट भी नहीं चल रही हैं. ऐसे में सपा कार्यकर्ता अंधेरे और गर्मी में मीटिंग करने पर मजबूर हैं.

जानकारी के मुताबिक सपा कार्यालय पर लगभग चार लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. टोरेंट पावर ने इससे पहले भी कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन बकाया राशि जमा नहीं की गई. इसको लेकर टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष शैलेंद्र देसाई ने बताया कि समय पर बिजली बिल का भुगतान न होने की वजह से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है और यह एक रूटीन प्रोसेस है. उन्होंने कहा कि जब बिल का भुगतान कर दिया जाएगा तो कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.

2010 से पहले का बिल भी शामिल

वहीं सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने सफाई देते हुए कहा है कि सपा के कार्यालय पर लगे बिजली कनेक्शन के बिल में कुछ कमियां थीं. इसलिए उसे सही करवाया गया. अब बिजली का बकाया बिल जमा करा दिया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि बकाया बिल में से दो लाख रुपये का बिल साल 2010 से पहले का है. तब यह कनेक्शन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का था. प्रदेश में सपा की सरकार थी और बिल जमा कराने के लिए DVVNL के अधिकारियों ने भी कई बार कोशिश की, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

महीनों से बिजली बिल जमा नहीं हुआ

साल 2012 से 2017 तक बिजली का बिल जमा ही नहीं किया गया था. टोरेंट कंपनी के आने के बाद कुछ बिल जमा हुए, लेकिन DVVNL का बकाया फिर भी जमा नहीं हुआ था. पिछले कुछ महीनों से टोरेंट का भी बिल जमा नहीं हुआ. टोरेंट के कर्मचारियों ने सपा नेताओं से संपर्क भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में चार दिन पहले बिजली का बकाया बिल होने पर ऑफिस का कनेक्शन काट दिया गया. बिल सपा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष के नाम से है.

Related Articles

Back to top button