August 4, 2025 5:44 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

अवैध कुर्बानी या क्रूरता बर्दाश्त नहीं…बकरीद पर कपिल मिश्रा ने इन चीजों पर लगाई रोक

बकरीद से पहले दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक व्यवस्था और पशु कल्याण को ध्यान में रखकर एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने अवैध बलि और प्रतिबंधित पशुओं की हत्या पर सख्त रोक लगा दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी.

एडवाइजरी में उन्होंने कहा कि बकरीद के दौरान दी जाने वाली कुर्बानी केवल पहले से निर्धारित जगहों पर ही दी जाएगी. गाय, बछड़े और ऊंट आदि जानवरों की कुर्बानी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके अलावा कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना सख्त मना है.

अवैध कुर्बानी पर लगाई रोक

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में किसी भी सुरत पर पशुओं की अवैध कुर्बानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमें किसी भी त्योहार को मनाने से पहले इस संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले से निश्चित जगह पर ही कुर्बानी दी जाएगी. गली, मोहल्ले या सड़को पर कुर्बानी देने वालों पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी.

सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकते वीडियो

सरकार की तरफ से दी गई एडवाइजरी में कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. सरकार का मानना है कि इस तरह की पोस्ट डालने से राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ साइबर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने जनता से की अपील

मंत्री कपिल मिश्रा ने लोगों से अपील कर कहा कि त्योहार को बड़े ही शांति और सादगी से मनाया जाए. सभी लोग सरकार की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. अगर आपको कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता दिख जाए तो इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.

Related Articles

Back to top button