पंजाब
किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को नांगल डैम पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश किन परिस्थितियों से गुजर रहा है, यह सभी जानते हैं, लेकिन कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर खोज रहे हैं.
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के जल विवाद के मामले में हम कानूनी तौर पर बिल्कुल सही हैं. हरियाणा को पानी के मुद्दे पर जानकारी देने के लिए छह पत्र लिखे गए, जबकि बीबीएमबी इस मामले में हाईकोर्ट चला गया, अगर हरियाणा जाता तो यह मामला अलग होता. बीबीएमबी में पंजाब की हिस्सेदारी 60 फीसदी है. यह बीबीएमबी से बिल्कुल अलग तरीके से काम कर रहा है. ऐसी परिस्थितियों में हमें लागत क्यों उठानी चाहिए?