August 3, 2025 11:01 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली/NCR

वंदे भारत या जन शताब्दी में क्या अंतर? यात्रा से पहले आप भी कंफ्यूज, जरूर पढ़ें ये डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन इन दिनों देश के दर्जनों रूट पर चल रही है और लग्जरी के साथ-साथ यह ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित और तेज सफर के मौके भी दे रही है. अभी तक देश में करीब डेढ़ सौ वंदे भारत ट्रेनें रेलवे ट्रैक्स पर दौड़ रही हैं. यह ट्रेनें सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों को जोड़ने का काम कर रही हैं. हालांकि वंदे भारत एक आधुनिक ट्रेन हैं लेकिन इन ट्रेन के आने से पहले शताब्दी एक्सप्रेस को देश की सबसे तेज ट्रेन का तमगा हासिल था. चलिए वर्तमान में जानते हैं दोनों ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाओं और इनके किराए के बारे में.

भारतीय रेलवे की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक मानी जाने वाली शताब्दी को आज भी यात्री बेहद पसंद करते हैं. इस में दो क्लासेस होते हैं और दोनों में ही चेयर कार होता है. इसमें स्लीपर की व्यवस्था नहीं होती है. शताब्दी एक्सप्रेस लंबे वक्त तक भारतीय रेलवे की सबसे तेज ट्रेन रही है हालांकि अब यह तमगा वंदे भारत के पास है. इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को यात्रियों द्वारा खासा पसंद किया जाता है. वहीं वंदे भारत की बात करें तो इसमें भी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास होती हैं. इसमें भी कैटेरिंग की फेसिलिटी है और इसमें कुछ हाई टेक फीचर्स भी शामिल हैं.

वंदे भारत में मिलने वाली सुविधाएं

वंदे भारत नए दौर की ट्रेन है जिसे वर्ल्ड क्लास फेसिलिटीज के साथ रेलवे ट्रैक्स पर दौड़ाया जा रहा है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर होते हैं जो सेंसर्स की मदद से खुलते और बंद होते हैं. इस ट्रेन का वॉशरूम भी बाकी ट्रेन्स की तुलना में हाईटेक और साफ-सुथरा होता है. सीटों की बात करें तो यह रिक्लाइंड होती हैं और एडजस्टेबल भी होती हैं. सभी सीटों के आगे ट्रे सिस्टम भी होता है, ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई फ्री मिलता है. इस ट्रेन की हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि ट्रैक के हिसाब से इसे फुल स्पीड पर दौड़ाया नहीं जाता है. देश में फिलहाल सबसे कम समय में सफर पूरा करने के लिए वंदे भारत ट्रेन को जाना जाता है.

शताब्दी में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

वंदे भारत से तुलना की जाए तो इस ट्रेन को हाई टेक वंदे भारत का ओजी (ओल्ड जनरेशन) मॉडल कहा जा सकता है. इस ट्रेन में भी कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं. लेकिन, अगर इनकी तुलना वंदे भारत की फेसिलिटीज से की जाए तो ठीक नहीं है. क्योंकि, शताब्दी में जो सुविधाएं मिलती हैं वह पुराने जमाने की सबसे बेस्ट सुविधाएं कहीं जा सकती हैं. चेयर कार, एडजस्टेबल सीट्स, पैंट्री कार, ब्रेक फास्ट और लंच की व्यवस्था. इसके अलावा फुली एयरकंडीशन्ड कोच. वंदे भारत के आने से पहले यह ट्रेन भारत की सबसे फास्ट ट्रेन मानी जाती थी. हालांकि अब वंदे भारत की तुलना में इसका सफर थोड़ा धीमा हो गया है और इसके स्टोपेज भी पहले से बढ़े हैं. हालांकि वंदे भारत की तुलना में शताब्दी का टिकट प्राइज काफी कम होता है.

Related Articles

Back to top button