August 5, 2025 7:24 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
पंजाब

Punjab में इस जिले के अस्पताल में औचक चैकिंग, जानें क्या बने मौके के हालात

गुरदासपुर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जी) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने आज जिला अस्पताल गुरदासपुर का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और ओ.पी.डी., इमरजेंसी और विभिन्न वार्डों, टेस्ट प्रयोगशाला की जांच की। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध मुफ्त दवाओं के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से बातचीत की और जिला अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनकी राय जानी।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्रांति के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में बुनियादी ढांचे में सुधार किया है और अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा किया है ताकि लोगों को वहां से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रत्येक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का कर्तव्य है कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरी पेशा बहुत ही सम्मानित और सेवाभावी पेशा है और अस्पताल के सभी स्टाफ को हर तरह से अपने पेशे की उत्कृष्ट परंपराओं को कायम रखते हुए मरीजों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में दवाओं के स्टॉक की उपलब्धता की जांच करते हुए कहा कि सरकार को अस्पताल में सभी दवाओं की आपूर्ति तय समय के अनुसार सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर एस.एम.ओ. डॉ. अरविंद महाजन ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर को जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला अस्पताल गुरदासपुर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Related Articles

Back to top button