August 5, 2025 12:16 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
पंजाब

सरकारी दफ्तर में DC की अचानक Raid से हड़कंप, कर्मचारियों को दिए निर्देश

गुरदासपुर: डिप्टी कमिश्नर श्री दलविंदरजीत सिंह ने जिला प्रशासनिक परिसर गुरदासपुर में सुविधा केंद्र, फर्द केंद्र, तहसील कार्यालय और डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया।

सुविधा केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सुविधा केंद्र में आए लोगों से सुविधा केंद्र में दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त की। उन्होंने सुविधा केंद्र के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि काम करवाने आए सभी नागरिकों का काम योग्यता के आधार पर किया जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों सहित किसी को भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाए। फर्द केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदेश दिए कि काम करवाने वाले हर व्यक्ति को रुकने दिया जाए और उसका काम समय पर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दफ्तरी काम के लिए आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ-साथ उनके बैठने और पीने के पानी आदि का उचित प्रबंध किया जाए। इस दौरान उन्होंने तहसील दफ्तर का भी दौरा किया और दफ्तरी काम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में कैंटीन का निरीक्षण किया और कैंटीन में सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया।

डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में स्थित दफ्तरों व विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांप्लेक्स में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ ही अगर कोई छोटी-मोटी मरम्मत की जरूरत हो तो उसे भी उसी समय पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले भर से लोग अपने सरकारी कामों के लिए पहुंचते हैं, इसलिए यहां लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन लोगों की सेवा में हर समय हाजिर है और सरकारी कामों के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button