August 3, 2025 2:13 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
पंजाब

सेल्फी लेने आए फैन पर भड़के AP Dhillon! कहा- ‘Enough…’

मशहूर सिंगर और रैपर AP Dhillon को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर AP Dhillon एक अनचाही घटना का शिकार हो गए। दरअसल, उनके एक फैन ने उत्साह में आकर अपनी हद पार कर दी, जिससे सिंगर AP Dhillon नाराज हो गए।

बताया जा रहा है कि, जब AP Dhillon एयरपोर्ट से बाहर आए तो खुश थे। उन्होंने मीडिया से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की और हंसते हुए फोटोग्राफर्स को हाथ हिलाया। उन्होंने कुछ फैन्स को खुशी-खुशी सेल्फी लेने भी दी। लेकिन इसी बीच एक फैन बार-बार सेल्फी की मांग करने लगा। पहले कई सेल्फी लेने के बावजूद फैन और फोटो खिंचवाने की जिद करता रहा और सिंगर को छूने की कोशिश भी की, जिससे AP Dhillon थोड़े असहज हो गए। तभी उन्होंने गुस्से में कहा, “कितनी फोटो लोगे यार?” फिर उन्होंने कहा “बस हो गया” और चले गए।

गौरतलब है कि, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सेलिब्रिटी की प्राइवेसी और फैन्स के व्यवहार पर चर्चा छेड़ दी है।

Related Articles

Back to top button