August 3, 2025 8:21 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

इन इलाकों में Powercut, 8 से दोपहर 2 बजे तक करना होगा मुश्किलों का सामना

पंजाब के अबोहर इलाके में भी बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 220 केवी सब स्टेशन अबोहर में 11 केवी बस बार की सांभ संभाल व मुरम्मत करने के लिये 11 केवी बस स्टैंड रोड फीडर , 11 केवी सीतो रोड फीडर, 11 केवी टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति आज 7 जून 25 को प्रात 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

बिजली आपूर्ति ठप्प रहने के कारण तहसील कॉम्प्लेक्स, बसंत नगर, एकता कॉलोनी, गुरुदियाल नगर, मॉडल टाउन, धर्मनगरी, साहित्य सदन रोड, सिविल अस्पताल रोड, पुराना वाटर वर्क्स, सरकूलर रोड, गली नंबर 13, 14, 15, 15ए, 15बी, गौशाला रोड, जैन नगर, शौली धर्मशाला रोड, आनंद नगरी, बस स्टैंड, बस स्टैंड से पिछले वाला क्षेत्र, तनेजा कॉलोनी, मलोट रोड आदि की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली बंद का समय जरूरत के मुताबिक बढाया व घटाया जा सकता है।

इसी तरह मोगा जिला में भी कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 220 के.वी सब स्टेशन सिंघांवाला से चलने वाले 11 के.वी वेदांत नगर, 11 के.वी बीड़ ग्रामीण, 11 केवी घल डरोली ग्रामीण, 11 के.वी साफूवाला ग्रामीण फीडर 7 जून को आवश्यक कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे, जिसके कारण मोगा शहर के राजिंद्र स्टेट, न्यू गीता कॉलोनी, बुक्कनवाला रोड, घल कलां, साफूवाला गांव के खेतों की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी सब डिवीजनल अधिकारी डगरू इंजीनियर मेवा सिंह एस.डी.ओ ने दी है तथा पावरकट के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button