August 4, 2025 1:11 pm
ब्रेकिंग
जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया... ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल
उत्तरप्रदेश

भतीजे ने चाची से बनाए संबंध, वीडियो वायरल हुआ तो भड़क गया चाचा; एक ने दिया तलाक तो दूसरे ने…

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में प्यार मुहब्बत की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी चाची से ही प्यार हो गया. चाची भी भतीजे के प्यार में दिल हार गई. फिर क्या था, दोनों मौका देखकर अक्सर मिलने लगे और फिर इनके बीच वो सबकुछ होने लगा, जो इनके रिश्ते में वर्जित है. फिर एक दिन इनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में दोनों आपत्तिजनक हालत में थे.

देखते ही महिला का पति आग बबूला हो गया और महिला को तलाक दे दिया. वहीं महिला ने भी इस मौके को लपक लिया और अब वह उसी भतीजे के साथ रह रही है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी कुछ समय पहले ही युवक के चाचा के साथ हुई थी. चूंकि चाचा काम धंधे के चक्कर में अक्सर घर से बाहर रहता था, ऐसे में युवक मौका देखकर उसके घर पहुंच जाता और घंटों चाची से बात करता था.

वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. यहां तक कि मौका देखकर दोनों अवैध संबंध भी बनाते. इस दौरान फोटो और वीडियो बनाकर एक दूसरे को दिखाते भी थे. संयोग से इनका एक वीडियो किसी तरह से लीक हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद महिला के पति को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने अपने भतीजे और पत्नी को खूब डांटा फटकारा और दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी.

सोशल मीडिया में हो रही चर्चा

बावजूद इसके, इश्क के मारे चाची और भतीजे को कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद भी दोनों मिलते रहे. यही नहीं, दोनों घर से भागकर निकाह करने की सोचने लगे. उधर, महिला के पति ने उसे तलाक देने का मन बना लिया. उधर भतीजे ने भी सापु कर दिया कि अब वह अपनी चाची से ही निकाह करेगा. आखिर में चाचा अपनी पत्नी को तलाक देने को तैयार हो गया और चाची ने भतीजे से निकाह करने की मंशा जाहिर कर दी. इस घटना की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

Related Articles

Back to top button