August 11, 2025 11:17 am
ब्रेकिंग
सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश हिंदुओं को क्यों आर्म्स लाइसेंस देने की बात कर रहे हैं असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा? हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल
मध्यप्रदेश

‘मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और सास-ससुर…’ युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड से पहले Video बनाकर बताया दर्द

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सास-ससुर और पत्नी की मारपीट से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शरीफ खान (25) के रूप में हुई है. ये पूरा मामला जिले के बैराड़ थाना इलाके के गोंदरी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गोंदरी के रहने वाले अजीज खान के बेटे शरीफ का तीन दिन पहले उसकी पत्नी रानी खान से पारिवारिक कारणों से विवाद हो गया.

इसकी सूचना शरीफ के घर पर रह रही उसकी साली रेशमा ने अपने मम्मी-पापा को दे दी. इसके बाद छितरी गांव के रहने वाले रानी की मम्मी सितारा खान और पापा शब्बीर खान अपनी बेटी के ससुराल गोंदरी पहुंचे. फिर उन्होंने अपनी बेटी रानी खान के साथ मिलकर शरीफ की जमकर पीटाई की. इसके बाद शब्बीर अपनी बेटी रानी और रेशमा को अपने साथ ले गया. इसके अलावा उसकी दुकान का ताला लगाकर चाबी भी अपने साथ ले गया.

मारपीट की घटना ने युवक को दिया झकझोर

खुद के साथ हुई मारपीट की घटना ने शरीफ को इतना झकझोर कर रख दिया कि वह तीन दिन से अपने घर में ही बंद होकर रह गया. शनिवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शरीफ पिछले तीन दिन से अपने घर में ही बंद था. चूंकि शनिवार को ईद थी तो उसका भाई फिरोज खान उसे बुलाने गया कि चलो नमाज तो पढ़ लो. इस पर उसने भाई से कहा कि तुम चलो मैं आता हूं.

सुसाइड नोट लिखा वीडियो भी बनाया

इसके बाद परिवार के सभी सदस्य नमाज पढ़ने के लिए चले गए. शरीफ नमाज पढ़ने नहीं पहुंचा. कुछ देर बाद परिवार के सदस्यों ने घर आकर देखा तो शरीफ फंदे पर लटका हुआ था. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी सहित सास-ससुर को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी बनाया और उसने स्पष्ट रूप से बोला कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसकी पत्नी और सास-ससुर हैं.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल का कहना है कि मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. सुसाइड नोट और वीडियो को जांच में शामिल किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button