August 4, 2025 5:40 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल इंदौर के नाले से हुई बरामद

इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है। राजा को गोली मारने के लिए राज कुशवाह द्वारा खरीदी पिस्टल प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और ठेकेदार लोकेंद्र तोमर ने नाले में फेंक दी थी। पुलिस को सिलोम की कार से 50 हजार रुपये भी मिले हैं।

कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपितों को लेकर शिलांग रवाना हो गई। सहकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा की उसकी पत्नी सोनम ने मेघालय में आरोपित विक्की उर्फ विशाल, आनंद और आकाश से हत्या करवा दी थी। साजिश रचने वाला राज कुशवाह पहले गोली चलवाकर हत्या करवाना चाहता था।

उसने सिकलीगरों से पिस्टल भी खरीद ली थी। सोनम कार लेकर गाजीपुर चली गई व पिस्टल हीराबाग कॉलोनी स्थित फ्लैट में ही छोड़ गई। बैग में पिस्टल के साथ पांच लाख रुपये भी रखे थे। सिलोम (महालक्ष्मी नगर), लोकेंद्र तोमर (ग्वालियर) और बल्लू उर्फ बलवीर (अशोक नगर) ने फ्लैट खाली कर सामान में आग लगा दी।

मंगलवार देर रात लोकेंद्र को गिरफ्तार कर ग्वालियर से इंदौर लाए। तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने बताया कि पिस्टल इंडस्ट्री हाउस के पीछे स्थित नाले में फेंकी थी। बुधवार दोपहर पुलिस दोनों आरोपितों को मौके पर ले गई और नाले से पिस्टल बरामद कर ली। पुलिस महालक्ष्मी नगर पहुंची और सिलोम की कार (एमपी 09/डब्ल्यूजी-2352) से 50 हजार रुपये कैश भी बरामद किए। एसआईटी तीनों को लेकर फ्लाइट से शिलांग रवाना हो गई।

थैली में ईंट रख फेंकी पिस्टल

एसआइटी ने पिस्टल की जब्ती सिलोम जेम्स से दर्शाई है। पुलिस ने लोकेंद्र के सामने पूछताछ की थी। दोनों ही साथ में फेंकने आए थे। सिलोम ने कहा- थैली में पिस्टल और दो कारतूस रखे थे। उसने थैली में ईंट रखकर फेंकी थी। पुलिस सिलोम को नाले पर लेकर पहुंची और पिस्टल बरामद कर ली।

Related Articles

Back to top button